सबसे सस्ती ओर Website पर थोड़े से User आने पर भी Website की Speed सही बने रहना ही अच्छी Web Hosting को लोग ज्यादा खरीदते है ओर शुरुआती समय मे कम पैसों मे लंबे समय के लिए Hosting मिले तो बेहतर रहता है।

ओर उस होस्टिंग मे 24/7 Hour Support मिले तो किसी भी यूजर को प्रॉब्लेम आने पर उसी समय उसका समाधान किया जा सके। आज उन्ही Hosting कंपनी के बारे बताने जा रहे है।

Top 3 Best Web Hosting for Small Business 2022

1. Hostinger Web Hosting Small Business 2022

Hostinger वेब होस्टिंग India मे बहुत Popular हो चुकी है ओर इस Hosting Company ने सबसे अच्छे ओर सस्ते plan निकाले है जिनके बारे मे आप सुन कर हेरान हो जाएंगे।

क्यों की कम पैसे मे भी ये Hosting कंपनी Monthly 10,000 यूजर को झेल सकती है इतनी सस्ती होते हुए भी क्यों की बाकी होस्टिंग कंपनी पर Realtime user आने पर Website Crash हो जाती है।

सबसे अच्छी बात ये है की अगर आप इनके 149RS/Month वाला प्लान लेते हो तो आपके 1 Domain ओर Free SSL Certificate भी मिलेगा ओर इस प्लान मे 25,000 Monthly Visiter भी झेल पाएगा।

Hostinger Cheap Price Plans 2022

ओर दोस्तों अगर आप इनका 69RS/Month वाला प्लान भी लेते है क्यों की ये सबसे सस्ता प्लान है इसलिए अगर आप चाहे तो बाद मे 69RS वाले प्लान को अपग्रेड करके 149RS पर भी जा सकते है।

दोस्तों आपको अगर कोई भी प्लान खरीदना है Hostinger से तो आप एक बार खुद Research जरूर करले ओर अगर आप सिर्फ सीखने के purpose या नया blog, business के लिए ले रहे है तो आपको बाद मे इस hosting को अपग्रेड जरूर करना पड़ेगा।

Hostinger से होस्टिंग लेते समय आप इस Discount code को डालते हो तो आपको 275Rs का Discount मिलेगा Discount Code:- GRAB ← है।

1. - (1) Hostinger से Hosting लेने पर क्या फायदा होगा?

  • 30 Days Money Back Guaranty (पसंद ना आए तो पैसे वापस)
  • SSL Certificate Free मिल रहा है।
  • 30 GB SSD Storage मिल रही है जो की सबसे फास्ट होती है।
  • 365 Days 24/7 Support सिस्टम मिल रहा है। Anytime, Anywhere.
  • 2 Subdomain भी बना सकते है।
  • Weekly Backup भी मिल रहा है।

1. - (2) Hostinger से Hosting लेने पर क्या नुकसान होगा?

  • 1 साल बाद Hosting Renew करने का चार्ज 159/month होगा।
  • Domain आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।
  • 30GB SSD की जगह आपको 50GB SSD मिलता तो बेहतर होता।
  • Cloudflare CDN (Content Delivery Network) नहीं मिल रहा है।
  • 10,000 Monthly Visitors की जगह 25,000 होते तो बेहतर होता।
Hostinger से अगर आप किसी को Affiliate Link से Hosting sale करवाते है तो आपको 60% Commission मिलेगा। जिससे आप घर बैठे भी Earning कर सकते है।

Note:- अगर आप Hostinger से Hosting लेना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से खरीदने पर आपको बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा लिंक:- Hostinger

2. InterServer Web Hosting For Small Business 2022

InterServer Web Hosting का अभी एक ऐसा ऑफर चल रहा है जिसमे आपको 1 साल के लिए Hosting मिल रही है वो भी सिर्फ 75 RS मे।

अगर आप सीखने के purpose के लिए होस्टिंग ले रहे हो तो सबसे बेहतर रहेगा ओर आप new Blog बना रहे है ओर शुरुआत करना चाहते है तो ये Hosting आपके लिए lucky साबित होगी।

Special Link:- InterServerWebHosting

अगर आपको ये होस्टिंग अच्छी नहीं लगती है तो आप इनके दूसरे वाले प्लान जो की 2.50$/Per Month वाला है। ये भी ले सकते है। इनके Standard प्लान की जानकारी।

1. - (1) InterServer Web Hosting के फायदे क्या है?

  • Unlimited Storage मिल रहा है।
  • Weekly Backup Feature मिल रहा है।
  • Speed Optimization भी मिल रहा है (जिससे वेबसाईट की Speed अच्छी रहेगी)
  • Cloud Flare CDN भी मिल रहा है।
  • Migration Free है जिससे आप आसानी से दूसरी वेबसाईट की migrate कर पाएंगे।
  • 24/7 Support System मिल रहा है।
  • 30 Days Money बैक Guaranty (Hosting पसंद ना आए तो पैसा वापस)
  • SSD Caching Servers भी उपलब्ध है।

1. - (2) InterServer Web Hosting के नुकसान क्या है?

  • Standard Hosting महंगी मिलेगी लेकिन Feature भी ज्यादा मिलेंगे।
  • Company के प्लान बहुत महंगे होते जा रहे है।
  • बहुत से बड़े Youtubers ने इस कंपनी का Bad Review भी किया है।
  • Domain आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।
  • Company ने बता रखा है की Storage Unlimited है फिर भी किसी लिमिट पर Storage Set होगी।
  • InterServer कंपनी ने ये नहीं बताया की Monthly कितने Visitor की लिमिट होगी।

Company ने Affiliate Program भी बनाया है अगर आप इस कंपनी के एक Hosting भी सेल करवाते हो Affiliate लिंक से तो आपको एक सेल पर 100$ दिये जाएंगे बहुत ही जबरदस्त Affiliate प्रोग्राम बनाया है।

3. SiteGround Web Hosting For Small Business 2022

SiteGround होस्टिंग Company के Plan थोड़े से महंगे मिलेंगे लेकिन Feature ओर Performance अच्छी मिलेगी।

यह Hosting Company Popular है ओर इसके Servers Worldwide है। इसका Startup Plan भी 3.99$/Month वाला है।

लेकिन आप 1 साल के लिए Hosting लेते है तो आपको सिर्फ 47.88 USD ही देने होंगे।

1. - (1) SiteGround Web Hosting के फायदे क्या है?

  • इसमे भी 10,000 Monthly लिमिट है।
  • 10GB की Storage मिल रही है।
  • SSL Certificate Free मिल रहा है।
  • Daily Backup मिल रहा है।
  • Free CDN मिल रहा है।
  • 30 Days Money Back Guaranty भी मिल रही है।
  • Ecommerce Enable भी मिल रहा है।
  • Security Enhanced भी मिल रहा है।

1. - (2) SiteGround Web Hosting के नुकसान क्या है?

  • 10,000 Visitors Monthly लिमिट काम है।
  • 10GB Storage भी कम है।
  • Feature के साथ Plan भी महंगे है।
  • इन्होंने ये नहीं mention किया की 10GB Storage SSD है या HDD | SSD होगा तो बेहतर होता है ओर Website Speed भी Fast होती।
  • Hosting Renews करने पर कितना चार्ज लगेगा ये भी Mention नहीं किया है।

इनका Hosting Affiliate Program भी बहुत अच्छा है यहा पर आपको पहले 1-5 सेल पर 50$/sale देंगे ओर 6-10 सेल पर 75$/sale पर देंगे ओर 11-20 सेल पर 75$/sale देंगे।

दोस्तों इनमे जो 75 Rs पर Month वाली होस्टिंग InterServer है ओर ये सिर्फ आपको 1 बार होस्टिंग मिलेगी ओर Renew कराने पर Normal Charges लगेंगे। आपको Special Link से होस्टिंग मिलेगी।

आशा करते है कि आपको Article पसंद आया होगा ओर कुछ भी सवाल या सुजाव कमेन्ट करके बताए। ओर कोई भी होस्टिंग लेने से पहले खुद भी Research कर ले हमने इस article मे जो भी details ली है ओर Offical Site से ली है।

धन्यवाद।