अगर आपने पिछले साल 27 जनवरी 2021 को 10 लाख रूपये लगाए होते तो आपके आज वो रुपये 30 लाख हो चुके होते यानि की ये स्टॉक आपको 300% Return देता।
कपड़े बनाने वाले इस स्टॉक का प्राइस 27 जनवरी को 41.50 रुपये था ओर आज 5 फरवरी 2022 को इसकी प्राइस 130.50 रुपये है। तो आइए जानते है कोनसा है ये स्टॉक?
Vishal Fabrics Limited Stock in Hindi
Official Website:- vishalfabricsltd.com◱
Vishal Fabrics Limited स्टॉक मे कपड़े बनाने का काम किया जाता है ओर दोस्तों इस स्टॉक मे Nandan Industries Private Limited जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी ने इस Stock मे इन्वेस्ट किया है।
ओर लाखों की संख्या ( Quantity ) मे लोगों ने Stock को खरीदा है। Stock का मार्केट Capitalization भी 859 Crore है। Stock भले ही Dividend कम देता है। Dividend इसका 0.5 ही है।
ROCE - 10.1% है ओर ROE - 7.06% है। Face Value - 5.00 रुपये है। Stock P/E - 13.6 है। EPS यानि की Earning per Share लगातार चार सालों से बढ़ता जा रहा है।
इस 2020 मे 3.66 EPS था लेकिन थोड़ा सा 2021 मे कम होकर 2.75 पर आया है लेकिन पिछले चार वर्षों से बढ़ता जा रहा है।
Promoter Holding - 69.75% है। ये भी पिछले चार महीनों से बढ़ता जा रहा है। Free Cash Flow - 24.1 Crore है। कर्जा (Debt) - 381 Crore है।
सबसे ज्यादा बढ़कर इसकी Price - 480 रुपये गई थी। Vishal Fabrics Company NSE, BSE, दोनों ही Sector मे लिस्टेड है।
Net Income -
2021 - 18.10 है लेकिन 2020 मे बढ़कर 30.10 थी।
पिछले चार सालों मे इसकी Net Income भी बढ़ी है। ओर कंपनी बहुत अच्छा Growth कर रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Warning:- यह वेबसाईट किसी भी Stock की Official वेबसाईट नहीं है यह सिर्फ आपको हमारे मुताबिक जानकारी लेकर आपको बताना है ओर हमारे द्वारा आपको सिर्फ सुजाव दिया जाता है की कोनसा Stock बेहतर कर रहा है।
आप किसी भी स्टॉक को खरीदे या बेचे अपने Risk ओर जानकारी लेकर खरीदे। इसमे हमारी कोई जवाबदारी नहीं होगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
धन्यवाद।

0 Comments