जब भी कोई Pro Player आपको Noob बोलता है तो आप इन Top 5 Pro Tips for PUBG Mobile को use करके अपने आपको Pro दिखाना है।
ओर BGMI के इन SECRETS को आप अपने दोस्तों को भी बता कर हेरान कर सकते हो ओर अपने दुश्मन को भी हरा सकते हो।
तो आईए जानते है इन Top 5 Pro Tips के बारे मे PUBG Mobile या फिर BGMI जो इंडिया के लिए है ये Tips दोनों गेम्स मे काम करती है।
Tip 1
(PUBG Mobile) Control कैसे सेट करे?
दोस्तों BGMI या PUBG MOBILE मे कंट्रोल सेट करने के आसान तरीका यही है की सबसे पहले आप ये देखे की आप अभी कितने Finger वाले Control सेट करके रखे है।
अब आप इन कंट्रोल को सेट करे जिससे आप अच्छे से Compatible गेम खेल सके ओर इसके साथ आप थोड़े Pro Player जैसे दिख सके।
तो दोस्तों आपको नीचे दिए गए कंट्रोल को पहले अपने डिवाइस मे सेट कर लेना है।
आप इन कंट्रोल की जगह दूसरे Control भी सेट कर सकते है सभी के लिए समान ही काम करेगी Top 5 Pro Tips.
तो जैसा की आपने ऊपर Image मे देखा Same ऐसे ही Control आप सेट करे ओर थोड़े दिन तक इन कंट्रोल पर अभ्यास करे।
जब आपके हाथ अच्छे से सेट हो जाए कंट्रोल पर तब आप अगली टिप का Use करे।
Tip 2
(PUBG Mobile) Sensitivity कैसे set करे?
Sensitivity सबसे ज्यादा काम करती है आपको Pro बनाने मे ओर Sensitivity जितनी ज्यादा तेज होगी उतनी तेज Movement होंगी।
ओर जितनी तेज Movement होगी Enemy आपको Pro समझेगा ओर थोड़ा डर भी जाएगा ओर आपको मारने मे भी असफल रहेगा।
ऊपर Image मे जैसे Sensitivity दिखा रखी है वैसे ही सेट करे लेकिन अगर आपको कोई Sensitivity ज्यादा लग रही है तो कम कर दे।
अब आप रोजाना ट्रैनिंग ग्राउन्ड मे जाकर इसकी प्रैक्टिस करे ओर जैसे अच्छी लगे वैसी Sensitivity कम या ज्यादा कर दे।
Tip 3
(PUBG MOBILE) Lag या Hang प्रॉब्लेम को सही करे?
अगर आपका मोबाईल भी बहुत ज्यादा हैंग या Lag होता है या फिर गरम होते ही Hang होने लगता है तो ये काम करे?
सबसे पहले Playstore पर जाए ओर Search करे GFX Tool अब आप इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर दे।
अब ये फोटो मे जो भी सेटिंग कर रखी है वैसे ही सेटिंग सेट कर दे।
अब आप एक बार मोबाईल को Restart करे ओर हर बार गेम ओपन GFX Tool से करे।
गेम ओपन होने के बाद सबसे पहले सेटिंग मे जाकर ग्राफिक्स जरूर Smooth + Extreme पर सेट कर दे इससे Smooth गेम चलेगा।
Tip 4
(PUBG MOBILE) Recoil Control कैसे करे?
Recoil कंट्रोल करने का रामबान यही है की आप हर Gun की अलग अलग Sensitivity सेट करे ओर Gyroscope (Always on) जरूर रखे।
अब आप Gun की अलग Sensitivity सेट करने के लिए सबसे पहले गेम के सेटिंग मे जाए अब आप Sensitivity बटन पर क्लिक करे।
अब आप Advance Sensitivity बटन पर क्लिक करे। ऊपर Right साइड मे बटन दिखाई देगा।
अब आप अपनी मर्जी से किसी भी Gun को ऐड करे जिसमे Recoil Control करना चाहते है।
बाद मे आप ट्रैनिंग ग्राउन्ड मे जाकर हाथ मे उस Gun को लेकर Practice करे जब तक अच्छे से Recoil कंट्रोल नहीं हो जाता।
अब आप Prone, Jump, Crounch करके ओर Peak करके Recoil को कंट्रोल करके की कोशिश करे।
जितनी ज्यादा Practice करोगे उतनी ज्यादा Game मे Improvement करोगे।
Tip 5
(PUBG MOBILE) Fast Jiggle Movement कैसे करे?
सबसे पहले ये देखे की आप की उंगली ज्यादा बड़ी है या छोटी है।
अब अगर आपकी उंगली बड़ी है तो आप Joystick को कुछ ऐसा बड़ा रखे जिससे ज्यादा उंगली हिलेगी ओर ज्यादा Movement होगी।
अगर उंगली छोटी है तो Joystick को छोटी रखे क्यों की उंगली कम हिलने पर भी ज्यादा मूवमेंट होगी ओर Joystick का Image नीचे देखे।
Mobile की Screen पर अच्छा Glass लगाए तो ज्यादा फिसल सके जिससे Movement आसानी से की जा सके।
अगर ग्लास अच्छा नहीं तो सबसे सस्ता तरीका कोई भी पाउडर साथ मे रखे जो की नीचे इमेज मे देख सकते है।
ओर कुछ इस तरह मोबाईल की स्क्रीन पर पाउडर डाले ओर Fast Movement करे।
मुझे आशा है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा ओर कमेन्ट करके जरूर बताए अपने सवाल ओर सुझाव। धन्यवाद।

0 Comments