Google Web Stories क्या है?
यह वेब स्टोरी एक गूगल नया feature जोड़ दिया गया है जो की गूगल के एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद नीचे स्क्रॉल करते समय दिखाई देता है।
Google Web Stories से किसी भी वेबसाइट पर अचानक ट्रैफिक या रीच 🤑 पहुंचने के लिए सबसे अच्छा फीचर हैं। यह blogger पर सपोर्ट नही करता है। लेकिन वर्डप्रेस से google web Stories को बना सकते हैं।
अगर आप ब्लॉगर पर है तो भी आप google web Stories बना सकते है इसके लिए आपको किसी ओर वेबसाइट का use करना होगा।
Web Stories एक तरीके से इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर short वीडियो देखने जैसा ही है लेकिन इसमें आपको खुद से बनाकर डालना पड़ेगा आप इसमें किसी का कॉपी करके अपलोड नही कर सकते हैं।
इस web Stories से आप छोटी न्यूज और ट्रिक्स भी डाल सकते हैं। इसमें आपको फ्री में image, videos मिलेंगे जिनको आप use कर सकते है।
बहुत ही कम समय में जल्दी ट्रैफिक और google की ad लगाकर पैसे कमाने का तरीका है। Web Stories को बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है।
एक दिन में 2 से 3 स्टोरी भी डालने से आप ब्लॉग पर लाखो में ट्रैफिक आ सकता है अगर आप स्टोरी में किसी भी popular व्यक्ति का image डालते है।
अगर आपका ब्लॉग न्यूज से रिलेटेड है तो आप छोटी सी झलक डालकर read more button 🔘 डालकर ब्लॉग के आर्टिकल पर भी ट्रैफिक ला सकते है।
Blogger पर Web Stories कैसे बनाए?
blogger पर google ने web Stories बनाने का कोई ऑप्शन नहीं दिया है लेकिन गूगल ने ये जरूर बताया है की कैसे blogger पर web Stories बनाए।
Google ने इस पेज पर जरूर बताया है की कैसे blogger पर web Stories बनाए इसके लिए आप इस पेज Google Web Stories पर जाकर पढ़ सकते हैं।
यहा पर बहुत से वेबसाइट के बारे में जानकारी दे रखी है इसमें आपको choose करना है की कौनसी वेबसाइट से google web Stories बनानी है।
में आपको यही कहना चाहता हु की आप Make Stories वेबसाइट का ही इस्तेमाल करे क्यों की में खुद इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके ब्लॉगर पर स्टोरी बनाता हु।
अगर आप चाहे तो News Room AI वेबसाइट से भी web Stories बना सकते है। ये एक जैसे ही वेबसाइट हैं।
Blogger पर ही इन वेबसाइट का इस्तेमाल करे। अगर आप WordPress यूजर है तो आप web Stories plugin को install करके Google Web Stories बना सकते है।
Make Stories पर Web Stories कैसे बनाए?
इसके लिए आपको सबसे पहले Make Stories Website पर जाकर अकाउंट रजिस्टर करना होगा इस पर वही gamil अकाउंट डाले जिससे website बनाया हुआ है।
अब आपको my workspace नाम के वर्कस्पेस पर क्लिक करना होगा फिर Create New Stories पर क्लिक करके Google web Stories बना पाएंगे।
अब आप जैसे चाहे वैसे डिजाइन और text या news बना कर स्टोरी बना सकते है।
इसमें आपको फ्री में images, Videos, मिलेंगे जिनको आप use कर सकते हैं।
आप यहां पर 4 से ज्यादा और 30 से कम part बना पाएंगे जैसे हम इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, पर स्टोरी देखते है।
इसमें आप अपनी गूगल एडसेंस का कोड डाल कर google Web Stories के बीच ने ad लगा सकते है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
कम मेहनत में जल्दी पैसे कमाने का बहुत आसान तरीका है। इसमें आप बिना किसी SEO के जल्दी से traffic ला सकते है।
make stories पर गूगल web Stories बना कर analytics code डाल कर आप रोजाना और real time कितने यूजर है वो भी देख सकते है।
Analytics code डालने के लिए सबसे पहले Make Stories वेबसाइट के dashboard में जाए।
फिर general setting बटन पर क्लिक करे, फिर analytics पे क्लिक करे और analytics का कोड पेस्ट कर दे।
web Stories बना कर आपका गूगल न्यूज के बराबर ट्राफिक ला सकते है। ओर अपनी वेबसाईट पर notification sender popup जरूर लगाए जिससे एक बार यूजर subscribe कर ले तो भी आपके ब्लॉग पर ट्राफिक या सके।
WordPress पर Web Stories कैसे बनाए ?
सबसे पहले आपको Web Stories बनाने के लिए WordPress के डैश्बोर्ड मे जाना होगा फिर आप Plugin सेक्शन मे जाए।
- Add Plugin पर क्लिक करे।
- सर्च करे Web Stories.
- नीचे Web Stories Plugin के आगे Install बटन पर क्लिक करे।
- अब Activate Plugin पर क्लिक करे।
जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp, पर Stories बनाते है वैसे ही multiple पेज बना कर Google Web Stories बना सकते है।
सवाल-जवाव (FAQ)
Q.1. Web Stories बना कर पैसे कैसे कमाए ?
Ans. Google Web Stories ब्लॉगर पर बनाते समय आपको Make Stories Website के जनरल सेटिंग मे AdSense ad code डालना होगा जिससे Web Stories मे automatic ad आने लगेंगे।
अगर आप WordPress पर है तो सिर्फ आपको Web Stories के Dashboard मे जाकर Monetization सेक्शन मे AdSense को सिलेक्ट करके Publisher id ओर Ad code को पेस्ट कर दे।
Q.2. Blogger पर Stories बनाने के लिए official option है या नहीं।
Ans. ब्लॉगर पर कोई ऑप्शन नहीं है लेकिन गूगल ने Make Stories जैसे थर्ड पार्टी वेबसाईट को जरूर mention कर दिया है।
उसके लिए आप ऊपर Blogger पर Stories कैसे बनाए जरूर पढे।
Q.3. Web Stories से traffic कैसे लाए ?
Ans. Blogger ओर WordPress दोनों पर Stories बनाने के बाद ऊसमे Title, Tags, Categories जरूर बनाए जिससे SEO करने मे आसानी होगी।
ओर Stories मे Website को जरूर mention करे जिससे यूजर आपके Website तक पहुच सके।
विचार-विमर्श (Conclusion)
अगर आप WordPress पर है तो आप आसानी से Web Stories बना पाएंगे ओर Blogger पर आपको Third Party Website से Stories बनानी पड़ेगी
वही से आप उस स्टोरी को डिलीट ओर एडिट कर पाएंगे ओर ब्लॉगर पर आपको स्टोरी से संबधित कुछ भी बटन या ऑप्शन नहीं मिलेगा।
अगर अभी भी आपके मन मे सवाल या सुजाव है तो आप कमेन्ट करके बताए।
धन्यवाद।

2 Comments
Nice Article
ReplyDeletehttps://dealsclick.in/google-web-stories-kya-hai-google-web-stories-hindi/