affiliate marketing kaise start kare hindi

आप सभी के मन मे ये सवाल जरूर आता है की बिना किसी वेबसाईट के ओर फालोअर के affiliate Marketing कैसे करे । मैं आपको बिना किसी वेबसाइट के घर से एफिलिएट मार्केटिंग करके sales generate करने का बहुत सारे आसान तरीके बताऊंगा।


बिना एक भी रुपया खर्च किए मैं अपने मोबाइल से फ्री में सेल जनरेट करने की जानकारी दूंगा। तो बढ़ते है आगे की तरफ।


Best Affiliate Program without Website

  1. Amazon Associates Marketing Program
  2. Clickbank Affiliate Marketing Program
  3. Flipkart Affiliate Marketing Program
  4. Acehardware Affiliate Marketing Program
  5. Share A Sale Affiliate Marketing Program
  6. Skimlinks Affiliate Marketing Program

Instagram से affiliate markting बिना followers के कैसे करे?

दोस्तों आज कल सबसे ज्यादा short videos viral होते है जैसे आप पूरे दिन भर मैं कभी भी Instagram reels videos जरूर देखते होंगे।

सबसे पहले दोस्तों आपको instagram पर एक पेज बनाना है। अब आपको वहा पर रोजाना reels videos अपलोड करना है।

दोस्तों याद रहे की आपको उसी प्रोडक्ट पर वीडियोज़ डालने है जिस पर आपको commision मिलने वाला है। जैसे मोबाईल, लैपटॉप, गजेट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक आदि।

Instragram par videos viral kaise kare?

इंस्टाग्राम पर कोई भी वीडियोज़ किसी भी समय viral हो सकती है चाहे आज विडिओ आपने अपलोड की ओर अगले दिन भी विडिओ viral हो सकती है।

इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करते समय आपको विडिओ के डिस्क्रिप्शन मैं hashtags जरूर लगाए जिससे आपके विडिओ को viral होने मे मदद मिलेगी।

आपके वीडियोज़ मैं hashtags कैसे लाए उसके लिए आपको सबसे पहले hashtags stack वेबसाईट पर जाना होगा।

अब आपको जिस भी Topic से related hashtags चाहिए उसको टाइप कीजिए। जैसे मेने instagram Reels keyword को टाइप किया है।

instagram ke liye hashtags kaise find kare

अब यहा पर जिस hashtag को आपको video मे डालना है उस hashtag को select कर लीजिए। अब right side मे कॉपी बटन पर क्लिक करके कॉपी कर लीजिए।

instagram ke liye hashtags list 2021


अब आपको instagram reels videos के description मे add करना है। कुछ इस तरह नीचे फोटो देख सकते हो।

Instagram par hashtag dalne ka tarika


अब आपको reels video अपलोड कर लेना है। ओर ध्यान रहे की विडिओ मे music trending ही रखे जिससे विडिओ viral होने मे मदद मिलेगी।

Facebook से affiliate marketing कैसे करे बिना Followers के?

facebook एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा पर videos की भरमार पाई जाती है youtube प्लेटफॉर्म के बाद यानि की youtube के बाद सबसे ज्यादा videos फेस्बूक पर देखि जाती है।

ओर यहा पर active यूजर भी बहुत सारे है इसलिए views आसानी से आ जाते है। इसलिए अब facebook पर भी reels videos upload करके आसानी से वीडियोज़ वाइरल कर सकते है।

facebook पर पेज बनाकर reels videos अपलोड करके फेस्बूक पेज पर भी followers बढ़ा सकते है ओर products को सेल करके पैसे भी काम सकते है।

Facebook par page kaise banaye?

सबसे पहले आपको facebook पर अकाउंट बनाना है बाद में आपको राइट साइड में तीन लाइन या डॉट पर क्लिक करना है।

अब आपको pages नाम का बटन दिखाई दे रहा होगा उसपे क्लिक करके।

Facebook par page kaise banaye

Create page बटन पर क्लिक करना है। अब आपको पेज का नाम देना है जो भी आप देना चाहते है।

Facebook page par reels videos upload kaise kare

अब आप अपने पेज से रिलेटेड कोई भी डिस्क्रिप्शन दे दीजिए जो भी आप देना चाहते है।

अब आपका पेज बन चुका हैं। Reels बटन पर क्लिक करके विडियोज अपलोड कर पाएंगे।

Facebook par Reels videos kaise upload kare

आप विडियोज या तो खुद बनाए या फिर किसी भी प्रोडक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करके भी अपलोड कर सकते है।

किसी की भी वीडियो अगर आप देख रहे है जो की आपको commsion दे सकता है तो फिर आप उस वीडियो को डाउनलोड करके अपलोड कर दीजिए

लेकिन आपको buy link 🔗 Amazon या किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से लिंक क्रिएट करके ही लिंक डालना है तभी आपको कमीशन मिलेगा।

Buy now लिंक आप वीडियो के description सेक्शन में दे सकते है।

Youtube पर बिना subscribers के Affiliate Product को कैसे सेल करे?

यूट्यूब पर वीडियो वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है अगर अच्छा वीडियो हो तो एक एक घंटे में वीडियो करोड़ों लोगो तक पहुंच सकता है।

आज कल यूट्यूब पर short videos का काफी सारा ट्रेंड है आप short video को कम समय में वायरल कर सकते है।

यूट्यूब पर affiliate product को आसानी से अपलोड कर सकते हो।

सबसे पहले आपको यूट्यूब ऐप ओपन करना है। फिर नीचे की तरफ create बटन दिखेगा।

Youtube video main short dalne ka tarika

उसपे क्लिक करके shorts बटन पर क्लिक करके वीडियो को सिलेक्ट कीजिए।

Youtube par shorts videos kaise dale

और टाइटल डाल करके विडियोज public कर देना है। अब ऑटोमैटिक वीडियो वायरल होने लगेंगे अगर अच्छा वीडियो हुआ तो प्रोडेक्ट सेल भी होंगे।

यूट्यूब पर विडिओ viral होने मे सबसे ज्यादा tags को महत्व दिया गया है। इसलिए यूट्यूब विडिओ मे tags जरूर डाले।

Tags डालने के लिए सबसे पहले यूट्यूब के डैश्बोर्ड को ओपन करे या फिर मोबाईल मे YT Studio app को डाउनलोड करके डाल सकते हो।

यूट्यूब के डैश्बोर्ड मे जाने के बाद विडिओ को सलेक्ट करे ओर pencle वाले बटन पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करे।

Youtube video me tags kaise dale



अब आपको tags का सेक्शन दिखेगा उसमे tags को टाइप कीजिए याद रहे आपको सिर्फ वो टैग्स डालने है जिस टॉपिक पर आपका वीडियोज़ है।

how to input tags on youtube videos

अगर आपको tags नहीं मिल रहे है तो आप tags को किसी दूसरे यूट्यूब वीडियोज़ के कॉपी करके भी डाल सकते है।

Clickbank se Affiliate Marketing kaise kare bina website ke?

clickbank एक ऐसा वेबसाईट है जिसके जरिए से आप एक महीने के लाखों रुपए काम सकते है। ओर बल्कि बहुत से लोग बिना वेबसाईट के काम रहे है।

तो दोस्तों जानिए किस तरीके से clickbank से पैसे कमाए affiliate प्रोडक्ट को सेल करके।

सबसे पहले clickbank की official वेबसाईट पर जाकर अपना अकाउंट बनाए। अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Country का नेम सलेक्ट करे।

clickbank me account kaise banaye


बाद मे नेम ओर लास्ट नाम डाल कर, अपने मोबाईल नंबर डाले, अब email id डाल कर stroung पासवर्ड डाले दोस्तों पासवर्ड मैं दो तरह के capital letter ( AA ) डाले ओर दो तरह के symbol डाले जैसे @# है।

ओर पासवर्ड मे space नहीं डाले ओर password 32 वर्ड से लंबा नहीं डाले। लास्ट मे terms एण्ड conditions को पढ कर agree करे। ओर नीचे जॉइन clickbank बटन पर क्लिक करे।

clickbank account join form


बाद मे आपको login करके अपनी प्रोफाइल को complete करना है। जैसे आपकी city, State, pin code लास्ट मे payee name मे वो नाम डाले जिससे आपका Bank account बना हुआ है।

dashboard मे आने के बाद affiliate Markete place बटन पर क्लिक करना है। ओर अब उस प्रोडक्ट को ढूँढना है जिसको आप आसानी से promote कर सको। लेफ्ट साइड मे अपनी मनपसंद category को सलेक्ट करे।

affiliate market place button



इसमे से किसी को भी प्रमोट करने के लिए promote बटन पर क्लिक करना है अब नया Tab open होगा उसमे आपका नाम डालना है। अब एक hop link बन चुका है।


clickbank product lists



इस लिंक को कॉपी करके वहा प्रमोट करे जहा पर लोग इसे खरीदे तो आपको commision मिले। जैसे Facebook, Instagram, Youtube जैसे प्लेटफॉर्म मे।


clickbank affiliate link generate



अब आप सोच रहे हो की कैसे किसी भी प्रोडक्ट की प्रमोशन करे ओर कैसे कंटेन्ट लाए उसके लिए सबसे पहले आपको कोई भी प्रोडक्ट को सलेक्ट कर लेना है।

अब आपको उस प्रोडक्ट की अफिशल साइट पर जाना है उस लिंक से फिर आप वहा पर images, videos, जो भी देखते है उनको डाउनलोड कर लेना है।

बाद मे यूट्यूब पर जाकर उस प्रोडक्ट के बारे मे सर्च करे की किसी ने उस प्रोडक्ट के videos बना रखे है या नहीं अगर है तो डाउनलोड कर लीजिए।

अगर नहीं है तो सिर्फ वेबसाईट से फ़ोटोज़, वीडियोज़ डाउनलोड करके उनमे किसी भी ट्रेंडिंग सॉन्ग को add करके उसको mp4 फाइल फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर दीजिए।

Hostings वेबसाइट से सेल कैसे जनरेट करे without followers एंड audience?

किसी भी hosting कंपनी से आपने होस्टिंग खरीदी है तो वहां पर affiliate program जरूर होता हैं।

वहां से एफिलिएट लिंक जनरेट करके आप उस वेबसाइट का review वीडियो बनाइए youtube पर जैसे की किसी भी होस्टिंग वेबसाइट से कैसे होस्टिंग खरीदे।

और जहा पर सबसे सस्ती और realtime user को संभाल सके और वेबसाइट क्रैश ना हो। 

दोस्तो अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बना लेते है तो hosting का affiliate link डिस्क्रिप्शन में जरूर दे ताकि आपकी लिंक से लोग होस्टिंग खरीद सके।

अगर आप चाहे तो थोड़े पैसे खर्च करके काफी सारा पैसा कमा सकते है दोस्तो इसमें आपको कम से कम 500rs खर्च कर सकते है।

अगर आपने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाया है तो आपको उसी वीडियो से गूगल ads platform से advertisement चलाना है।

जिससे वीडियो ओर लोगो तक पहुंचे और लोग आपकी लिंक से होस्टिंग खरीदे।

बहुत सी वेबसाइट ज्यादा पैसा देती गई अगर आपकी सेल्स कम भी हुई है तो भी आपको फायदा ही होगा।

Hosting वेबसाइट से हेल्प सेंटर से बात करके आप स्पेशल copoun कोड भी बनवा सकते है।

जिससे थोड़ा बहुत डिस्काउंट मिल जाए लोगो को और ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी होस्टिंग को खरीदे।

अगर आप बड़ा वीडियो नही बना सकते है यूट्यूब पर तो फिर आप गूगल से और यूट्यूब से थोड़े वीडियो ओर images download करके short video बना सकते है।

यूट्यूब के लिए और उसी वीडियो को instagram रील्स videos में और facebok reels videos में अपलोड कर सकते है।

उसका buy link Youtube ओर facebook पर डिस्क्रिप्शन में दे सकते है। और इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल के bio में लिंक add कर सकते है।

इससे भी आप फ्री में sales or product को बेच कर पैसे कमा सकते है।

विचार-विमर्श ( Conclusion )

आखिरी बात यही कहूँगा की आप affiliate marketing kaise start kare hindi मे ये आर्टिकल आपके लिए बहुत helpfull रहा होगा ओर मे आशा करता हु की आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पैसे कमा पाएंगे affiliate product को सेल करके।

ये एक बहुत आसान जरिया है जिससे आप पैसे काम पाएंगे बिना किसी प्रोडक्ट को बना करके सिर्फ उसको बेच कर के commission लेना बहुत सरल तरीका है।

क्यों की अगर आप प्रोडक्ट को बनाएंगे फिर बेचेंगे तो आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ेंगे ओर मेहनत भी करनी पड़ेगी। साथ की आप अपने किसी प्रोडक्ट को भी बेच सकते है।

इससे आपकी audience भी बन जाएगी फिर आपको बिना कोई मेहनत किये महीने के लाखों पैसे कमा पाएंगे। आप शुरुआत मे पैसे खर्च ना करे जब आप थोड़े बहुत पैसे कमाते है तो फिर आप इन्वेस्ट कर सकते है।

धन्यवाद।